scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: कलबुर्गी से बेंगलुरु तक नारे पर फंस गए ओवैसी

आज सुबह: कलबुर्गी से बेंगलुरु तक नारे पर फंस गए ओवैसी

मुस्लिम राजनीति के टॉप के नेताओं में ओवैसी का नाम है लेकिन उनके मंच से दो ऐसे जहरीले वाक्य हुए कि सवालों के शोर शुरू हो गए.  कलबुर्गी में वारिस पठान से 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ का बयान दिया तो बैंगलुरु में पाक के समर्थन में नारे लग गए.  हालांकि बाद में ओवैसी ने सफाई भी दी लेकिन हिंदू मुसलमान की सियासत में शोले तो भड़क गए. सबसे पहले देखते हैं ओवैसी के सामने लड़की ने क्या नारा लगाया.

Advertisement
Advertisement