scorecardresearch
 
Advertisement

Hanuman Chalisa Row: बेल के बाद भायखला जेल से जेजे अस्पताल लाई गईं नवनीत राणा

Hanuman Chalisa Row: बेल के बाद भायखला जेल से जेजे अस्पताल लाई गईं नवनीत राणा

आखिरकार महाराष्ट्र के राणा दंपति को 11 दिनों बाद जमानत मिल गई है. सीएम उद्धव के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की चेतावनी देने के मामले में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जमानत की कई अर्जियों के बाद आज उन्हें राहत मिली है. मुंबई के सेशंस कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद दोनों को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. लेकिन राणा दंपति की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. राणा दंपति की रिहाई से पहले ही बीएमसी की टीम उनके घर पहुंच गई है. बीएमसी ने नोटिस भी भेज दिया था कि अगर कहीं भी कोई अवैध निर्माण मिला तो तोड़फोड़ कर दी जाएगी.

Rana couple got bail after 11 days. MP Navneet Rana and her MLA husband Ravi Rana were arrested and sent to jail on 23 April for warning them to recite Hanuman Chalisa outside CM Uddhav's house.

Advertisement
Advertisement