scorecardresearch
 
Advertisement

नवनीत राणा को जेजे अस्पताल शिफ्ट किया गया, वकील ने दिया था तबियत खराब का हवाला

नवनीत राणा को जेजे अस्पताल शिफ्ट किया गया, वकील ने दिया था तबियत खराब का हवाला

राजद्रोह केस में बायकुला जेल में बंद नवनीत राणा को जेजे अस्पताल शिफ्ट किया गया है. नवनीत को Spondylosis नाम की बिमारी है, जिसकी वजह से उन्हें सीटी स्कैन की सलाह दी गई थी, ताकी दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें. जेल में ऐसी सुविधा ना होने के कारण नवनीत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जेल में जमीन पर सोना,बैठना नवनीत नहीं कर पा रही थी और उनकी तबियत खराब होती जा रही थी. वकील ने जेल सुपरीटेंडेंट को चिट्ठी लिख इस बारे में बताया था. नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया था कि उनकी मुवक्किल को जेल में उचित इलाज नहीं मिल रहा है. रिजवान मर्चेंट ने बाइकुला जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि नवनीत राणा स्पोंडिलोसिस (Spondylosis) से जूझ रही हैं, उन्हें सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

Independent MP from Aurangabad, Maharashtra Navneet Rana has been taken to the hospital. According to the information released from his office, today she has been shifted from Byculla Jail to JJ Hospital. However, at present, she has not been admitted to the hospital.

Advertisement
Advertisement