दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिन के लिए जेल.में भेज दिया. इस बीच तिहाड़ जेल में हलचल तेज हो चुकी है. जेल के 2 नंबर, 3 नंबर और 5 नंबर सभी जेल के सुपरिटेंडेंट और एडिशनल सुपरिटेंडेंट को अलर्ट पर रखा गया है. हैं. केजरीवाल ने जेल के लिए गीता, रामायण और 'हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड', इन तीन किताबों की मांग की है. देखें 'लंच ब्रेक'.