scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi पहुंचे ग्लासगो, बोरिस जॉनसन से कई अहम मुद्दों पर करेंगे बातचीत

PM Narendra Modi पहुंचे ग्लासगो, बोरिस जॉनसन से कई अहम मुद्दों पर करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज COP-26 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं. इसके लिये वो तड़के ही ग्लासगो पहुंचे. पीएम एयरपोर्ट पर उतरे और कुछ ही देर बाद होटल पहुंचे, जहां उनके इंतजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही भारतीय मूल के लोगों ने हर हर मोदी के नारे लगाए गए और सुरों से स्वागत किया. कॉप-26 कार्यक्रम में 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन पर हो रही चिंताओं को दुनिया के सामने रखेंगे. जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत में जो नुकसान हुआ है उसके मद्देनज़र ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. दुनियाभर की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The 26th Conference of Parties (COP26) to the United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) kicked off on Sunday in Scotland's Glasgow and will conclude on November 12. Prime Minister Narendra Modi, who is among the world leaders who will address the World Leaders' Summit of COP26, arrived in Glasgow in the UK to after his three-day visit to Rome on the sidelines of the G20 Summit concluded. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement