scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi का कोयंबटूर में रोड शो, पार्टी वर्कर्स से की मुलाकात, देखें खबरें सुपरफास्ट

Rahul Gandhi का कोयंबटूर में रोड शो, पार्टी वर्कर्स से की मुलाकात, देखें खबरें सुपरफास्ट

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। लालू यादव का हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलानाडु में चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है. कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी ने रोड शो किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद राहुल तिरुपुर पहुंचे, जहां वो छोटे कारोबारियों और इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों से मिले. तमिलनाडु के बाद राहुल गांधी 27 और 28 जनवरी को केरल के दौरे पर जाएंगे. तमिलनाडु में राहुल गांधी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर जीएसटी में बदलाव का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर जीएसटी को फिर से नया स्वरूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा क‍ि हम आपको ऐसा GST देंगे जिसमें सिर्फ एक टैक्स होगा और वो कम से कम होगा. शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर मुंबई के फोर्ट एरिया में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख शरद पावर, एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे समेत तमाम नेता मौजूद रहे. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहें खबरें सुपरफास्ट.

Congress leader Rahul Gandhi hit the campaign trail on Saturday in Tamil Nadu where assembly elections are likely to be held in April-May. Rahul Gandhi attended election meetings in Coimbatore and Tirupur districts. He has also agreed to visit Erode for a Congress public meeting. For more news updates, Keep Watching Khabrein Superfast.

Advertisement
Advertisement