scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं पिता के जज होने की धौंस, कहीं कार पार्किंग पर गार्ड की पिटाई

कहीं पिता के जज होने की धौंस, कहीं कार पार्किंग पर गार्ड की पिटाई

देश में VIP कल्चर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ में एक जज के बेटे ने सरकारी कर्मचारियों को ही हड़काना शुरु कर दिया. क्योंकि उसकी जज लिखी कार को नो पार्किंग जोन से सरकारी कर्मचारी उठा लाए थे. इधर दिल्ली में एक सोसाइटी में काम करने वाले गार्ड ने गलत जगह कार पार्क करने से रोका तो उसे एक युवक ने पीट दिया.

VIP culture in the country is not taking the name of ending. In Lucknow, the son of a judge started harassing the government employees only. Because the they had towed the car written 'judge' from the no parking zone.

Advertisement
Advertisement