scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood Drugs Probe: क्या हैं दीपिका को बचाने वाले कोड वर्ड? देखें खबरदार

Bollywood Drugs Probe: क्या हैं दीपिका को बचाने वाले कोड वर्ड? देखें खबरदार

आज हम आपको उस सीक्रेट भाषा के बारे में बताएंगे जो सिगरेट को हैश और वीड बताती है. माल शब्द के मायने बदल देती है और मुसीबत में फंसे सितारों को कई बार राहत की सांस देती है. दीपिका को बचाने वाले कोड वर्ड्स को पढ़ना आज जरूरी है. इसके बाद ये समझने की कोशिश करेंगे कि सुशांत पर एम्स की रिपोर्ट कहां अटकी हुई है ? सुशांत की मौत को 106 दिन बीत गए. तीन तीन जांच एजेंसियां इस केस को सुलझाने में जुटी हुई हैं फिर भी सच अब तक बाहर क्यों नहीं आया. इस सवाल का जवाब अब तक क्यों नहीं मिला कि सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या? आज सुशांत केस की इस भूलभुलैया का तथ्यात्मक विश्लेषण करेंगे.

Advertisement
Advertisement