scorecardresearch
 
Advertisement

Khabardar: ASP मां के सामने 9 साल के बेटे को SUV ने रौंदा, रफ्तार पर कब लगेगी लगाम?

Khabardar: ASP मां के सामने 9 साल के बेटे को SUV ने रौंदा, रफ्तार पर कब लगेगी लगाम?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए एक हादसे ने देश को झकझोर दिया है. मामला शहर के गोमती नगर का है. जहां पर 10 साल के नमिश को SUV ने कुचल दिया. ये बच्चा अपनी मां और ट्रेनर के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्केटिंग के लिए आया था. जिसे बेकाबू रफ्तार गाड़ी चला रहे दो नौजवानों ने कुचल दिया.

Advertisement
Advertisement