scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: पाक पीएम PoK में रैली करने किराए की भीड़ लेकर आए

खबरदार: पाक पीएम PoK में रैली करने किराए की भीड़ लेकर आए

आज ख़बरदार में पीओके में इमरान खान की उस रैली का विश्लेषण करेंगे जिसमें शामिल होने के लिए उन्हें कश्मीर के लोग नहीं मिले और ऐसे में उन्हें किराये की भीड़ लेकर वहां जाना पड़ा. इमरान ख़ान का हाल ये था कि वहां बेचैनी में उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का सच भी कबूल कर लिया. वैसे जिस कश्मीर के नाम पर इमरान खान झूठ का एजेंडा चला रहे हैं और षडयंत्र से भरी हुई चिंता दिखा रहे हैं, उस कश्मीर का उन्होंने क्या हाल किया है. हमने आपको ये दिखाने का इंतज़ाम भी किया है. आजतक की टीम ने LOC से आपके लिए Exclusive Report भेजी है.

Advertisement
Advertisement