खबरदार में आज हम सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेंकेंड इनिंग के 100 दिनों का विश्लेषण करेंगे.क्योंकि लगातार दूसरे बड़े जनादेश के बाद, 5 साल वाले टेस्ट में ये 100 दिन पीएम मोदी और उनकी टीम के लिए किसी ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच की तरह रहे हैं. इन 100 दिनों में ताबड़तोड़ फैसलों वाली बैटिंग हुई. चाहें अनुच्छेद 370 पर प्रहार का साहसिक फैसला हो, जिसे 70 साल में कोई हाथ नहीं लगा सका या फिर पाकिस्तान का खेल खत्म करने वाली घेराबंदी, शायद ही इतने घटनाक्रम एक साथ कभी किसी सरकार के पहले 100 दिन में हुए हों. इसके अलावा तीन तलाक पर 3 साल की सज़ा वाला कानून भी सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है. लेकिन जहां 100 दिनों में टीम मोदी ने ये धुआंधार बैटिंग की, वहीं 100 दिन वाली इस पिच पर कई ऐसे मुद्दे बाउंसर की तरह टीम मोदी की तरफ आए. जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा अर्थव्यवस्था के धीमेपन का रहा है.