scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: मदरसा रेप पीड़िता ने सुनाई 'आपबीती'

खबरदार: मदरसा रेप पीड़िता ने सुनाई 'आपबीती'

खबरदार में बात करेंगे दिल्ली की उस 10 साल की बच्ची की, जिसका गाजियाबाद के एक मदरसे में बंधक बनाकर रेप किए जाने का आरोप है. बच्ची ने खुद 'आजतक' पर आकर अपनी आपबीती बताई. 'आजतक' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बच्ची ने बताया कि उसका रेप के आरोपी से कोई दोस्ताना संबंध नहीं था. बच्ची के मुताबिक आरोपी उसे उसकी सहेली के नाम पर बहला कर मदरसे तक ले गया जहां उसे बेहोश कर के कैद किया गया था. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement