scorecardresearch
 
Advertisement

2027 से पहले संग्राम, CM योगी-अखिलेश के बीच 'शाप सियासत', देखें ख़बरदार

2027 से पहले संग्राम, CM योगी-अखिलेश के बीच 'शाप सियासत', देखें ख़बरदार

उत्तर प्रदेश विधानसभा के भीतर और बाहर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच 2027 के सियासी मुकाबले की झलक दिखी. तीखी बहस के दौरान 'कुएं के मेंढक', 'विक्टोरिया की बग्घी', 'पीडीए' और 'गौ माता के श्राप' जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ. इस बीच अतीक अहमद का भी जिक्र आया, जिसे मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. विधायक पूजा पाल को इसी मामले पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement