बॉलीवुड की तीन खूबसूरत बालाओं से एनसीबी ने कुल मिलाकर 16 घंटे सवाल दागे. जांच एजेंसी को उनके जवाब में कुछ ना कुछ खटकता रहा. शायद यही वजह है कि एनसीबी ने तीनों के मोबाइल जब्त कर लिए. अब डाटा रिट्रीव किया जाएगा और ड्रग्स मंडली की पूरी कुडली खंगाली जाएगी. लेकिन सवाल ये कि क्या मोबाइल में कुछ ऐसा है जो दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर की मुश्किलें बढ़ा सकता है. देखिए हल्लाबोल.