scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Case: ड्रग्स गैंग के चक्कर में बॉलीवुड बदनाम! देखें हल्लाबोल

Sushant Case: ड्रग्स गैंग के चक्कर में बॉलीवुड बदनाम! देखें हल्लाबोल

जैसे-जैसे सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की परतें खुलती गईं, वैसे-वैसे बॉलीवुड का उडता चेहरा सामने आता गया. फिर मामला संसद में भी उठा. बीजेपी के सांसद और बॉलीवुड का हिस्सा रहे रवि किशन ने ड्रग्स कनेक्शन की जांच की मांग की तो समाजवादी पार्टी की सांसद और बीते जमाने में बॉलीवुड की हीरोइन रही जया बच्चन ने नाराजगी जताई. रवि किशन और जया बच्चन के वार पलटवार में कंगना और संजय राउत की भी एंट्री हो गई. जया बच्चन ने खुलकर नाम लिए बिना रविकिशन और कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला था. इल्जाम एहसान फरामोशी का था, जया बच्चन ने कहा था जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. रवि किशन सामने आए और कहा ड्रग्स के खिलाफ इस लडाई में तो जया जी को मेरा साथ देना चाहिए था. आज का हल्लाबोल इसी पर, देखिए अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement