सूर्य देव सृष्टि की आत्मा हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो केवल सूर्य की नियमित उपासना करने से किस्मत को चमकाया जा सकता है. सूर्य का जितना महत्व जीवन में है, उतना ही महत्व ज्योतिष में भी है. इंसान की कई कामनाएं ऐसी भी हैं जो केवल सूर्य की उपासना से ही पूरी हो सकती हैं. सूर्यदेव की उपासना से निरोगी काया का वरदान मिलता है. कई रोगों से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं सूर्य की उपासना से तो जीवन से शत्रुओं का भी नाश हो जाता है.