धर्म में आज बात होगी श्री गणेश की और उनके परिवार की... ऋद्धि और सिद्धि की आराधना से श्री गणेश को प्रसन्न किया जा सकता है... ये आपमें से बहुत कम ही लोग जानते होंगे,.... क्योंकि माना ये जाता है कि श्री गणेश के पूजन से ऋद्धि और सिद्धि को प्रसन्न किया जाता है... लेकिन आज हम आपको ऋद्धि-सिद्धि और श्री गणेश की परिवार के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं.