शनिवार का दिन शनि देव की उपासना के लिए सबसे शुभ और फलदायी माना गया है. इस दिन शनि देव की पूजा से शनि की विशेष कृपा मिलती है. लेकिन अगर शनि देव को मंत्रों से प्रसन्न किया जाए तो वो शीघ्र भक्तों के लिए सहायक हो जाते हैं. मान्यता है कि शनिदेव को महादेव ने न्याय का देवता बनाया है और शनिदेव ही इस कलियुग में मनुष्यों को पापों का हिसाब करते हैं. लेकिन ज्योतिषी कहते हैं कि पापकर्मों से तौबा करने और फिर शनिदेव के मंत्रों के जाप से वे प्रसन्न होते हैं.