गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले दहशदगर्दों को सीधे चेतावनी दे दी है. पहले PM मोदी की ललकार, और अब शाह की चेतावनी, पाकिस्तान को आज तो बिल्कुल भी नींद नहीं आएगी. यानि आतंक के आकाओं के डेथ वारंट पर दस्तखत हो चुके हैं. दुश्मनों का खेल खत्म करने के निर्देश तीनों सेनाओं को दिए जा चुके हैं. देखें दस्तक.