scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress में कलह, 2022 की राह होगी मुश्किल? देखें दंगल

Punjab Congress में कलह, 2022 की राह होगी मुश्किल? देखें दंगल

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर उन्होंने कांग्रेस को संकट में तो जरूर डाला है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब कांग्रेस उनकी मनमर्जियां और चलते रहने देने के मूड में नहीं है और पंजाब कांग्रेस के लिए नए अध्यक्ष पद की तलाश में हैं. जबकि सिद्धू ने अपने वीडियो बयान में बागी तेवर बरकरार रखे हैं. इसलिए दंगल में आज पूछेंगे कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू का ये कदम उन पर भारी पड़ेगा? इसी के साथ सवाल ये भी होगा कि क्या कलह से 2022 के चुनाव में पंजाब में कांग्रेस की राह मुश्किल होगी? वैसे आज चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने बकाया बिजली बिलों का दांव चलकर सिद्धू संकट से निकलने की कोशिश की है, लेकिन क्या जनता कांग्रेस को अपना समर्थन बरकरार रखेगी?

A day after resigning from the post of Punjab Congress chief, Navjot Singh Sidhu released a video message on his Twitter handle, in which he obliquely criticised the appointment of induction of tainted MLAs into the cabinet of chief minister Charanjit Singh Channi and other controversial appointments.

Advertisement
Advertisement