scorecardresearch
 
Advertisement

क्या CBI जांच में सुलझेगी महंत की मौत मिस्ट्री? देखें दंगल में बड़ी बहस

क्या CBI जांच में सुलझेगी महंत की मौत मिस्ट्री? देखें दंगल में बड़ी बहस

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उनकी मौत की परिस्थितियों का सबसे बड़ा सुराग बन सकता है. मौत के बाद के इस वीडियो में कई ऐसी बातें हैं जो सुसाइड थ्योरी को लेकर गंभीर जांच की मांग करती हैं. मसलन कमरे का पंखा चलता दिख रहा है, नायलॉन की रस्सी 3 हिस्सों में कटी हुई है. महंत का शव पुलिस के पहुंचने से पहले ही फर्श पर रखा जा चुका है. यूपी पुलिस के कटघरे में अभी मुख्य तौर पर शिष्य आनंद गिरि समेत 3 लोग हैं, क्या इस वीडियो के सामने आने के बाद अब जांच का दायरा कुछ और लोगों तक जाएगा? यूपी सरकार ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच CBI से कराने की सिफारिश कर दी है. क्या CBI महंत की मौत को लेकर उठ रहे सवालों के सही जवाब तलाश सकेगी? इसीलिए आज दंगल में महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर उठ रहे सवालों पर देखें सीधी बहस.

The Uttar Pradesh government recommended a probe by the Central Bureau of Investigation (CBI) into the death of Mahant Narendra Giri, president of Akhil Bharatiya Akhara Parishad, who was found hanging at his Baghambari Muthh in Paryagraj on Monday evening. Will Mahant's death mystery be solved in CBI investigation? Watch debate in Dangal.

Advertisement
Advertisement