गंदी नाली का कीड़ा, गंगू तेली, बंदर, तुगलक और हिटलर, ये वो कुछ शब्द हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहकर गिनाया है कि ऐसा उन्हें कांग्रेस और उनके समर्थकों से सुनने को मिला है. उन्होंने ऐसे अपशब्दों की एक लंबी फेहरिस्त गिनाई है जिसे पीएम मोदी के मुताबिक उनके विरोधियों ने उनके लिए बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निशाना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की वो राजनीति है जिसमें राहुल दावा करते हैं कि मोदी नफरत की राजनीति करते हैं, जिसे वो खत्म करके रहेंगे. राजनीति में क्या सभी भाषा की मर्यादा लांघ गए हैं? दंगल में आज इसी पर देखिए बड़ी बहस.
Prime Minister Narendra Modi slammed Congress and its supporters over the alleged abusive remarks made against him. According to PM Modi, he has compiled a list of abusive words, which his opponents had spoken to him. Watch this episode of Dangal over the issue of political Language. See video.