scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana DSP Murder: क्यों मारे जा रहे हैं ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी? देखें दंगल

Haryana DSP Murder: क्यों मारे जा रहे हैं ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी? देखें दंगल

देश के अंदर खाकी पर हो रहे हमलों की खबर चर्चा में है. क्योंकि कल हरियाणा के नूंह में अवैध खनन करने वालों ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई और 24 घंटे भी नहीं गुजरे की झारखंड की राजधानी रांची में गौ-तस्करों ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को बीच सड़क पर कुचल कर मार डाला. हरियाणा के डीएसपी मर्डर केस में डंपर का क्लीनर पकड़ा गया है लेकिन खनन माफिया तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. ठीक वैसे ही झारखंड में भी संध्या टोपनो को कुचलने वाला पिकअप वैन पकड़ा गया है लेकिन गौ तस्करी करने वाले नेटवर्क का सरगना अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है. तो सवाल ये है कि आखिर क्या वजह है कि ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं. इसी मुद्दे पर देखें दंगल.

Police officers are continuously on target of Mafia gangs. DSP Surender Singh was brutally murdered on Saturday by the Mafia gang and just after this accident, SI in Ranchi, Jharkhand was murdered. So, now the question is why do Government and administration can not control all these things? Watch this episode of Dangal with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement