हरियाणा के नूह में कल एक खौफनाक हत्याकांड हुआ. अवैध खनन रोकने गए एक डीएसपी को आरोपियों ने ट्रक से रौंदकर मार डाला. नूह पुलिस ने मामले को दो आरोपियों को पकड़ा है, FIR भी दर्ज हुई है. FIR में वारदात के वक्त डीएसपी के साथ मौजूद रहे बाकी पुलिसकर्मियों का बयान दर्ज है. इसके मुताबिक ट्रक बिना नंबर का था, इस पर पत्थर लदे हुए थे और जब पुलिस टीम ने इन्हें रोका तो पहले ट्रक सवार लोगों ने तमंचा दिखाकर डराने की कोशिश की. फिर इन्हीं के एक साथी ने कहा कि आज पुलिसवालों को सबक सिखा दो. इसके बाद ड्राइवर ने तेजी से ट्रक पुलिस की गाड़ी की तरफ चढ़ा दिया. दो लोगों ने तो कूदकर जान बचा ली लेकिन डीएसपी सुरेंद्र विश्नोई नहीं बच पाए. देखें आज सुबह.
2 incidents took place within 3 days in the country. 2 police officers were crushed to death by fearless goons. DSP was crushed by a dumper by the mining mafia in Nuh, Haryana. While a female police officer was crushed by a pickup van in Ranchi, Jharkhand. Watch Aaj Subah.