लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज इलाके में होटल लेवाना में भीषण आग लगी है. सुबह करीब आठ बजे से आग को बुझाने का काम और लोगों की जान बचाने का काम जारी है. आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन दमकल टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. करीब 10-12 लोगों को होटल से सुरक्षित निकाले जाने की खबर है. कई कमरों में इंटरकॉम पर क़ॉल की जा रही है लेकिन फोन नहीं उठ रहा है. देखें आज सुबह.
A huge fire broke out at Hotel Levana in the Hazratganj area of Lucknow. SDRF team and fire department team are engaged in fire extinguishing and rescue operations. About 10-12 people are reported to have been safely evacuated from the hotel.