लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया करारा वार, कहा- उल्टा चोर चौकीदार को डांटे. भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री की सीधी चेतावनी, कहा- देश को लूटने वालों को डरा कर रहेगा मोदी. बिना नाम लिए रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भी पीएम ने कांग्रेस को घेरा, कहा- बेनामी संपत्ति सामने आ रही है तो परेशान हो रहे हैं लोग. बिना नाम लिए प्रधानमंत्री ने सोनिया और राहुल को भी घेरा, कहा- थोक के भाव से बेल पर हैं लोग. महागठबंधन पर प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी चोट, बोले- महामिलावट से दूर रहेंगे स्वस्थ्य लोकतंत्र को पसंद करने वाले लोग.
Robert Vadra, PM Modi targeted the Congress party and said, now when the anonymous property are coming in light, people are panicking. While talking about mahagathbandhan (grand coalition), PM Modi said, that the country will be away from mahamilawat (grand adulteration) and will like healthy democracy.