लोकसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने कोलकाता में सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ जमकर हंगामा किया और इसे राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ एजेंसी का दुरुपयोग बताया. वहीं सुप्रीम कोर्ट कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अगुवाई में तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. इसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हैं.