scorecardresearch
 

Shahdol: छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाकर धोने लगे गुरुजी, फोटो वायरल होते ही हुए निलंबित

शहडोल में दलित छात्रा के कपड़े धोने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया. पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल में गंदी स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आई थी. इस पर टीचर की नजर उस पर पड़ी. उन्होंने बच्ची की ड्रेस उतरवाई और उसे धोने लगे. इस दौरान दो घंटे छात्रा अंडरगारमेंट्स में खड़ी रही. मामले में आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X
छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाने वाले शिक्षक निलंबित (फोटो- सोशल मीडिया)
छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाने वाले शिक्षक निलंबित (फोटो- सोशल मीडिया)

मध्य प्रदेश के शहडोल में पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली दलित बच्ची के साथ स्कूल टीचर ने शर्मनाक हरकत की. टीचर ने स्कूल में बच्ची की गंदी ड्रेस देखकर उसे उतरवाया और खुद उसे धोने लगे. इस दौरान करीब दो घंटे तक छात्रा अर्धनग्न अवस्था में खड़ी रही. फिर उसके फोटो खींचकर ऑफिशियल WhatsApp ग्रुप में डाल दिए.

यह घटना जिले के जयसिहंगर के एक शासकीय विद्यालय में हुई. मामला सामने आने के बाद आरोपी टीचर को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने निलंबित कर दिया. जन शिक्षा केंद्र पौड़ी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल बरा टोला में पढ़ने वाली कक्षा पांचवीं की आदिवासी छात्रा स्कूल में गंदी यूनिफार्म पहनकर आई थी.

इस पर स्कूल के एक टीचर ने बच्ची के कपड़े उतरवाए खुद ही धोने लगे. इस दौरान छात्रा दो घंटे तक अर्धनग्न हालत में बैठी रही. ड्रेस सूखने के बाद छात्रा को कक्षा में पढ़ने के लिए भेजा गया. इस मामले में शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए बच्ची की फोटो विभागीय ग्रुप में शेयर कर दिया. 

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताई. उन्होंने उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. यह घटना शहडोल जिले के बड़ा कला गांव में हुई.

Advertisement

वायरल फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि पांचवीं कक्षा की छात्रा अंडरगारमेंट्स में है. शिक्षिक श्रवण कुमार त्रिपाठी छात्रा के कपड़े धो रहे हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement