scorecardresearch
 

31 मई को भोपाल में PM मोदी, इंदौर को देंगे मेट्रो ट्रेन की सौगात और सतना-दतिया को एयरपोर्ट

PM नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान वे इंदौर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और सतना समेत दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
PM मोदी देंगे इंदौर को मेट्रो ट्रेन की सौगात. (सांकेतिक तस्वीर)
PM मोदी देंगे इंदौर को मेट्रो ट्रेन की सौगात. (सांकेतिक तस्वीर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान वे इंदौर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और सतना व दतिया हवाई अड्डों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. 

यह आयोजन लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर हो रहा है, जिसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और कार्यक्रम निर्धारित किए हैं.

मुख्यमंत्री ने राजबाड़ा के दरबार हॉल में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग से पहले कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक वाक्य 'विरासत से विकास की ओर' के तहत विरासत के संरक्षण के साथ विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे पहले जबलपुर में रानी दुर्गावती की स्मृति में मीटिंग हुई थी और आगामी 3 जून को पचमढ़ी में जनजातीय राजा भभूत सिंह की स्मृति में बैठक होगी.

कृषि क्षेत्र में मध्य प्रदेश की अग्रणी भूमिका पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 से 28 मई तक नरसिंहपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में कृषि-उद्योग सम्मेलन होगा. यह आयोजन किसानों तक नवीनतम तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है. इस वर्ष 9 लाख किसानों से 78 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जो पिछले वर्ष से 62% अधिक है. इसमें 1 लाख 25 हजार महिला किसान शामिल हैं और 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया.

Advertisement

31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित महासम्मेलन में 2 लाख से अधिक महिलाएं, महिला उद्यमी, कामगार, स्व-सहायता समूह और लाड़ली बहनें शामिल होंगी. लोकमाता की 300वीं जयंती के तहत 20 मई से 31 मई तक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम और बैतूल में सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम होंगे. इनमें उज्जैन में 22 मई को 'अहिल्याकथान संनादति' महानाट्य, 23 मई को महिला कवि सम्मेलन और 28 मई को इंदौर में एकल कविता पाठ होगा. 29 मई को लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में 'शिवयोगिनी अहिल्या' महानाट्य और 31 मई को राजबाड़ा में माल्यार्पण के साथ समापन होगा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज, संस्कृति और राष्ट्र के लिए समर्पित था. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व भारत की अमूल्य निधि है. उनके सुशासन, न्याय, शिक्षा, समाज कल्याण, धर्म कल्याण, जल संरक्षण और संवर्धन जैसे कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इंदौर के राजबाड़ा में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. उन्होंने मालवा के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए मल्हार राव होल्कर, अहिल्याबाई और बाजीराव जैसे व्यक्तित्वों को नमन किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement