scorecardresearch
 

केंद्र सरकार को पहलगाम हमले में शामिल ताकतों को कुचल देना चाहिए, MP कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी बोले

MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि यह कायराना हरकत पाकिस्तान की ISI पोषित भाड़े के आतंकवादियों ने की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाहे जितनी भी साजिशें रची जाएं, भारतीय नागरिकों की एकता हमेशा बरकरार रहेगी. 

Advertisement
X
इंदौर के सुशील नथानियल को श्रद्धांजलि देते जीतू पटवारी.
इंदौर के सुशील नथानियल को श्रद्धांजलि देते जीतू पटवारी.

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मांग की कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में शामिल ताकतों को कुचलना चाहिए. पटवारी ने कहा कि यह भारत की एकता, अखंडता और पहचान पर हमला है. 

पहलगाम में मंगलवार को हुए हमले में मारे गए 26 लोगों में इंदौर के सुशील नथानियल (58) भी शामिल हैं. एमपी कांग्रेस चीफ पटवारी जूनी इंदौर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए नथानियल को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. 

पटवारी  ने कहा,  पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत की एकता, अखंडता और पहचान पर आघात है. पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. कांग्रेस ने बार-बार कहा है कि इस तरह के आतंकी हमलों में शामिल ताकतों को इस तरह कुचला जाना चाहिए कि कोई भी दोबारा भारत के खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत न कर सके.  

पटवारी ने कहा कि यह कायराना हरकत पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) पोषित भाड़े के आतंकवादियों ने की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाहे जितनी भी साजिशें रची जाएं, भारतीय नागरिकों की एकता हमेशा बरकरार रहेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement