scorecardresearch
 

भोपाल-झालावाड़ में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, हिज्ब-उत-तहरीर नेटवर्क पर NIA की बड़ी कार्रवाई

NIA ने भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े पांच ठिकानों पर छापेमारी की. जांच के दौरान डिजिटल उपकरण जब्त किए गए, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. संगठन पर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर शरिया आधारित इस्लामिक स्टेट स्थापित करने की साजिश का आरोप है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े आतंक साजिश मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई NIA द्वारा हिज्ब-उत-तहरीर की गतिविधियों की चल रही जांच के तहत की गई, जिसका उद्देश्य देश में अस्थिरता फैलाने वाली साजिशों को उजागर करना है.

जानकारी के मुताबिक, NIA की टीमें भोपाल में तीन और झालावाड़ में दो स्थानों पर पहुंचीं, जहां व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान एजेंसी ने कई डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं, जिन्हें आगे की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. यह मामला RC-15/2023/NIA/DLI (HUT भोपाल केस) के अंतर्गत दर्ज है.

यह भी पढ़ें: भोपाल के नए ओवरब्रिज में 90 डिग्री का मोड़... सोशल मीडिया पर लोग बोले – ‘मौत एंगल बनाकर आएगी!’

जांच एजेंसी के अनुसार, HUT संगठन भारत के युवाओं, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेल कर लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून पर आधारित इस्लामिक स्टेट स्थापित करने के उद्देश्य से प्रेरित कर रहा था. इस साजिश का उद्देश्य देश में आतंक और हिंसा फैलाना था.

NIA ने बताया कि संगठन देशभर में अशांति फैलाने की मंशा से सक्रिय था और युवाओं को भड़काकर आतंकवादी गतिविधियों की ओर मोड़ने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई की संभावना है. NIA ने स्पष्ट किया है कि यह जांच अभी जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement