scorecardresearch
 

आखि‍र लड़कियों को क्यों भाते हैं बाइक चलाने वाले मुंडे?

बाइक की पिछली सीट पर किसी के कंधे पर हाथ रखकर बैठना...कितना रोमांटिक है न! और बारिश के मौसम में तो ये मजा दोगुना हो जाता है. लड़कियों को भी बाइक चलाने वाले लड़के बहुत पसंद होते हैं पर क्या आप उसकी वजह जानते हैं...?

Advertisement
X
लड़कियों को अच्छे लगते हैं बाइक चलाने वाले लड़के
लड़कियों को अच्छे लगते हैं बाइक चलाने वाले लड़के

आप मानें चाहे न मानें पर सच्चाई यही है कि जो मजा बाइक चलाने में है वो कार चलाने में नहीं. एक ओर जहां बाइक चलाना रोमांचक है वहीं बाइक की बैक सीट पर बैठना भी कुछ कम नहीं.

बाइक की पिछली सीट पर किसी के कंधे पर हाथ रखकर बैठना...कितना रोमांटिक है न! और बारिश के मौसम में तो ये मजा दोगुना हो जाता है. लड़कियों को भी बाइक चलाने वाले लड़के बहुत पसंद होते हैं पर क्या आप उसकी वजह जानते हैं...?

ये हैं वो वजहें जिसके चलते बाइक चलाने वाले लड़कों पर मर-मिटती हैं ज्यादातर लड़कियां:

1. लड़कियों को बाइक चलाने वाले लड़के कुछ ज्यादा ही हॉट नजर आते हैं.

2. बाइक की पिछली सीट पर बैठने के लिए आप भी कुछ उसी गेट-अप में रहती हैं. ऐसे में आप भी कुछ कम नजर नहीं आतीं.

Advertisement

3. बाइकर्स को एडवेंचर पसंद होता है. ऐसे में हर कदम हर मोड़ पर कोई न कोई एडवेंचर मिलता है. जो लड़कियों को बहुत पसंद आता है.

4. अक्सर ऐसा होता होगा कि घूमने जाने का प्लान आपका और आपके ब्वॉयफ्रेंड का होता है लेकिन दूसरे लोग भी उसका हिस्सा बन जाते हैं. लेकिन बाइक पर घूमने के दौरान सिर्फ आप होंगी और वो...

5. अक्सर गर्लफ्रेंड्स को ये समझ नहीं आता है कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या खरीदें. लेकिन अगर आप एक बाइक लवर से प्यार करती हैं तो आपके लिए उसे गिफ्ट देना कोई मुश्क‍िल काम नहीं. आप उसे बाइक एसेसरीज गिफ्ट कर सकती हैं.

6. बाइक से आप उन संकरी सड़कों पर भी घूमने जा सकती हैं जहां कार ले जाना मुश्क‍िल है. आप किसी एक कोने से सनसेट देख सकती हैं. बीच का मजा ले सकती हैं.

7. बाइक चलाने वाले लोग बहुत सतर्क होते हैं. किसी भी काम को कैसे करना है और किस तरीके से करना है, इसका पूरा प्लान वो पहले ही सेट कर लेते हैं.

8. बाइक चलाने वाले ज्यादातर लोग महत्वाकांक्षी होते हैं. वे अपनी लाइफ और फ्यूचर को लेकर बहुत स्पष्ट होते हैं.

Advertisement
Advertisement