क्या आपको कहानियां सुनाने में महारत है? अगर कहानियां सुनाने में आपके आगे कोई टिक नहीं सकता तो आप किसी को भी आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं. खासतौर पर लड़कियों को.
शोधकर्ताओं की मानें तो ऐसे पुरुष बहुत आसानी से लड़कियों का दिल जीत लेते हैं. महिलाएं उन पुरुषों को ज्यादा आर्कषक और सेक्सी समझती हैं जो अच्छी कहानियां सुनाने वाले होते हैं. इस शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि महिलाएं अच्छी कहानियां सुनाने वाले पुरुषों को अधिक योग्य समझती है और उन्हें फ्यूचर पार्टनर के रूप में देखती हैं.
शोधदल ने पाया कि इसका कारण यह है कि कहानियां सुनाने वाला पुरुष जानता है कि कैसे जुड़ा जाए, कैसे भावनाओं का इजहार किया जाए. उनकी यही सारी बातें महिलाओं को बहुत पसंद आती हैं.
पर्सनल रिलेशनशिप नामक जर्नल में प्रकाशित इस शोध के अनुसार, कहानी सुनाने वाले पुरुषों को महिलाएं दिलचस्प और मुखर मानती हैं. महिलाओं को लगता है कि ऐसे पुरुष कभी भी किसी मुसीबत में नहीं फंसते हैं.
ऑस्ट्रेलियन डॉट कॉम डॉट एयू ने इतिहासकार और साहित्य आलोचक केरी विंटर के हवाले से लिखा है कि कहानियां गहरी अंतरंगता लिए हुए होती हैं. यह सुनाने वाले को सशक्त बनाती हैं.
किसी संबंध को प्रगाढ़ करने में सारी रात बातचीत करना और कहानियां सुनाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके अलावा एक दूसरे को कहानियां सुनाने से आपको यह याद करने में भी मदद मिलती है कि आप एक-दूसरे की तरफ पहली बार क्यूं आकर्षित हुए थे.
जिस तरीके से लोग अपनी कहानी को बुनते हैं वह उनके शारीरिक और मानसिक सेहत पर भी गहरा असर डालती है.
इसके अलावा अतीत की अच्छी यादों और सफलतओं जो उन्होंने साथ हासिल की थी उन्हें तरोताजा बनाए रखने में भी कहानियां मदद करती हैं.