scorecardresearch
 

महिलाओं के होते हैं 4 वन-नाइट स्‍टैंड: स्‍टडी

पहली बार दिल टूटने के बाद दूसरी बार महिलाएं ज्‍यादा सहज हो जाती हैं, लेकिन तीसरी बार उन्‍हें जिससे प्‍यार होता है वही उनका हमसफर बनता है.

Advertisement
X

पहली बार दिल टूटने के बाद दूसरी बार महिलाएं ज्‍यादा सहज हो जाती हैं, लेकिन तीसरी बार उन्‍हें जिससे प्‍यार होता है वही उनका हमसफर बनता है. जी हां, एक अध्‍ययन से खुलासा हुआ है कि महिलाओं का दिल दो बार टूटता है और फिर उनकी मुलाकात उनके सपनों के राजकुमार से हो जाती है. अपने मिस्‍टर राइट से मिलने से पहले महिलाएं 15 पुरुषों को किस करती हैं और उनके दो अफेयर ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक चलते हैं.

अध्‍ययन के मुताबिक सेटल होने से पहले महिलाएं कई बार डेट पर जाती हैं. लेकिन उन्‍हें दो बार प्‍यार होता है, एक पार्टनर के साथ वो रहती हैं और उनके चार वन-नाइट स्‍टैंड होते हैं.

वहीं, दूसरी ओर अपने आइडियल पार्टनर से मिलने से पहले पुरुषों के आठ अफेयर और 6 वन-नाइट स्‍टैंड होते हैं. खास बात यह है कि पुरुषों के अफेयर और वन-नाइट स्‍टैंड का यह आंकड़ा अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. जी हां, एक दूसरे अध्‍ययन के मुताबिक पुरुष पहले की तुलना में अब कमिट करने में ज्‍यदा नहीं घबराते हैं. यही नहीं अब वे कम उम्र में ही सेटल हो जाना चाहते हैं.

आपको बता दें कि ऑनलाइन डेटिंग साइट eHarmony ने ब्रिटेन के 2,000 वयस्‍कों पर एक सर्वे कराया है, जिसमें ये सारी बातें सामने आईं हैं.

Advertisement

सर्वे के मुताबिक आजकल औसतन एक युवा परुष 22 साल की उम्र से ही कमिटिड होना चाहता है, जबकि आज से 10 साल पहले यह उम्र 24 साल थी. हर 4 में से 1 सिंगल पुरुष ने बताया कि वह कमिटिड होना चाहता है ताकि वह अपना परिवार शुरू कर सके, जबकि हर पांचवें बैचलर को इस बात की चिंता था कि उनके दोस्‍तों की शादी होने पर वे अकेले पड़ जाएंगे.

लेकिन सेटल डाउन होने से पहले पुरुष अलग-अलग महिलाओं से 8 बार डेट करते हैं. वे 3 बार ब्‍लाइंड डेट पर भी जाते हैं. इसके अलावा 3 लड़कियों से उनकी मुलाकात इंटरनेट पर होती है.

महिलाओं और पुरुषों में सबसे ज्‍यादा अंतर सेक्‍शुअल पार्टनर्स को लेकर है. सर्वे के मुताबिक अपनी जिंदगी में महिलाओं के 7 और पुरुषों के 10 सेक्‍शुअल पार्टनर होते हैं. अध्‍ययन से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पुरुषों के 6 अफेयर होते हैं, जिनमें से दो एक साल से ज्‍यादा वक्‍त तक चलते हैं. वहीं, महिलाओं के 5 अफेयर होते हैं.

सर्वे के मुताबिक प्‍यार की तलाश कर रहे पुरुषों और महिलाओं के साथ जिंदगी में एक बार धोखा जरूर होता है. सर्वे में यह बात भी सामने आई कि 10 में से 6 लोगों को एक बार तो यह लगने लगा कि उन्‍हें कभी उनकी जिंदगी का हमसफर नहीं मिलेगा. 10 में से 8 ने कहा कि उनके पर्फेक्‍ट पार्टनर से उनकी मुलाकात तब हुई, जब उन्‍हें इस बात की बिलकुल भी उम्‍मीद नहीं थी. वहीं, एक चौथाई से ज्‍यादा ने कहा कि उनका पार्टनर वैसा नहीं है, जिसके साथ उन्‍होंने सेटल होने के बारे में सोचा था.

Advertisement

रिसर्च के मुताबिक 94 फीसदी महिलाएं सच्‍चे प्‍यार में विश्‍वास रखती हैं, जबकि सिर्फ 88 फीसदी ऐसा मानते हैं.

Advertisement
Advertisement