scorecardresearch
 

'स्टैच्यू और सेक्स' गेम से अपने प्यार में भरें रंग

आजकल जिंदगी की रफ्तार इतनी बढ़ चुकी है कि प्यार भरे लम्हे भी पलक झपकते ही गुजर जाते हैं. अपने साथी के साथ प्यार भरे लम्हों में रंग भरने के लिए कुछ ना कुछ नया अपनाना चाहिए.

Advertisement
X
Love
Love

आजकल जिंदगी की रफ्तार इतनी बढ़ चुकी है कि प्यार भरे लम्हे भी पलक झपकते ही गुजर जाते हैं. अपने साथी के साथ प्यार भरे लम्हों में रंग भरने के लिए कुछ ना कुछ नया अपनाना चाहिए.

इन शरारतों का लुत्फ ना केवल आप उठाएंगे बल्कि विश्वास मानिए कि आपके साथी भी इससे रोमांचित हो जाएंगे. स्टैच्यू और सेक्स गेम से भी आप अपने इन खास पलों को और भी खास बना पाएंगे.

क्‍या कभी आपने और आपके साथी ने सेक्‍स के दौरान स्टैच्यू और सेक्स का खेल आजमाया है, कभी-कभी इसे भी अपनाकर देखिए, आप और आपके साथी सच में खूब एंज्‍वॉय करेंगे. इसके लिए जब भी आपके साथी टीवी देख रहे हों या फिर लैपटॉप पर अपने ऑफिस का काम निपटाने में लगे हों, तो उन्‍हें अचानक स्टैच्यू कर दीजिए.

इसके बाद उनके हाथ, नाक या फिर गालों पर प्‍यार भरा एक चुंबन दें. यकीन मानिए आपके द्वारा दिए गए इस चुंबन के बाद आपके साथी अपने ऑफिस का सारा काम छोड़कर आपके साथ इन प्‍यार भरे लम्‍हों में खोने के लिए फौरन तैयार हो जाएंगे.

Advertisement

आपके साथी ऑफिस में हैं और आप घर पर एक बेहद रोमांटिक फिल्‍म देखकर उत्तेजित हो गई हैं. तो भला उनके दिल तक आपके दिल की बात कैसे पहुंचाई जाए, इसके लिए दिन में अपने साथी को मैसेज करके अपने दिल की बातें जरूर कहें.

कुछ न कुछ शरारती मैसेज करें, जिससे वो आपको महसूस करने और छूने के लिए मचल उठें. दिन भर में मैसेजों से उनके भीतर इतनी उत्‍सुकता भर दें कि रात को घर पहुंचते ही उन्हें अपने घर का एसी ऑन करना पड़े, क्‍योंकि रात में गर्मी तो लाजमी है कि बढ़ जाएगी.

Advertisement
Advertisement