scorecardresearch
 

पिता के अंतिम संस्कार के बीच ही लड़की को पादरी ने पूछा, गर्लफ्रेंड बनोगी? भड़के लोग!

दक्षिण अफ्रीका में एक शख्स ने महिला को उसके पिता के अंतिम संस्कार के मौके पर ही प्रपोज कर दिया. महिला कॉफिन में बंद पिता के शव से कुछ मीटर दूर ही बैठी थी, तभी एक शख्स वहां आया और उसने महिला का हाथ अपने हाथों में लेकर उसे प्रपोज कर दिया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता के शव के सामने ही बेटी को किया प्रपोज
  • शोकसभा में सबके सामने पहनाई अंगूठी

दक्षिण अफ्रीका में एक शख्स ने महिला को उसके पिता के अंतिम संस्कार के मौके पर ही प्रपोज कर दिया. महिला कॉफिन में बंद पिता के शव से कुछ मीटर दूर ही बैठी थी, तभी एक शख्स वहां आया और उसने महिला का हाथ अपने हाथों में लेकर उसे प्रपोज कर दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ढाई लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो के कैप्शन में शख्स ने लिखा, 'अंतिम संस्कार के मौके पर मृतक की बेटी के आंसू पोंछते हुए उसे प्रपोज किया.' यह वीडियो एक हफ्ते पहले ही टिक-टॉक पर अपलोड किया गया था. दक्षिण अफ्रीका की एक सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह शख्स अंतिम संस्कार कर रहा पादरी ही था. पादरी ने महिला से उसका हाथ मांगा और उसे सहारा देने की बात कही.

इस विवादित क्लिप में महिला अपने मृत पिता के कॉफिन के ठीक बगल में बैठकर आंसू बहाती नजर आ रही है. यहां पादरी अचानक शोक में डूबी लड़की के सामने घुटने टेकता है और उससे कुछ ऐसा कहता है जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं. वीडियो के अंत में पादरी अपनी होने वाली दुल्हन की अंगुली में रिंग पहनाता है, जिसे वो स्वीकार करती नजर आती है.

Advertisement
Photo: Social Media Viral Images

रिपोर्ट के मुताबिक, पादरी ने दुख की इस घड़ी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होने के लिए भगवान को धन्यवाद दिया. उसने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रपोज करने के बाद उसे इस बड़े आघात से बाहर आने में मदद मिलेगी.' यह वीडियो पोस्ट करते ही पादरी आलोचकों के निशाने पर आ गया. एक यूजर ने लिखा, 'दुख की इस घड़ी में ऐसा करना गलत है. फिर चाहे आप इसे सही ठहराने की कितनी भी कोशिश करते रहें.' वहीं एक अन्य यूजर ने इस मैरिज प्रपोजल को सभी स्तरों पर गलत ठहराया.

हालांकि, कुछ लोगों ने पादरी का बचाव भी किया. एक यूजर ने लिखा, 'वो सिर्फ इसे एक यादगार लम्हा बनाने की कोशिश कर रहा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पादरी ने सिर्फ यह कहने की कोशिश की है कि वो अपने माता-पिता को खो चुकी है, लेकिन वो अब भी उसके साथ रहेगा. ये प्यार है दोस्तों. शायद पादरी के मन में महिला को प्रपोज करने की ख्वाहिश तब से ही थी जब उसके माता-पिता जीवित थे.'

 

Advertisement
Advertisement