scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

जानिए रोमांस की 8 चौंका देने वाली साइंटिफिक बाते

जानिए रोमांस की 8 चौंका देने वाली साइंटिफिक बाते
  • 1/6
अगर आप अपने साथी को देखकर उसकी तरफ खिंचे चले जा रहे है और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते है तो यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि वैज्ञानिकों  के रिसर्च के अनुसार यह होना उतना ही नेचुरल है जितना की हमारा सांस लेना. और भी ऐसी कई चौंका देने वाली बाते है जो आपके सेक्स लाईफ में आने वाली मुश्किलों को दूर कर देगी.

1. क्या आप जानते है कि कम कोलेस्ट्रोल वाले लोगों की रोमांस करने की पावर  हाई कोलेस्ट्रोल वालों से कही ज्यादा होती है. इसलिए जिन लोगों का  हाई कोलेस्ट्रोल होता है उनकी स्तम्भन(erectile dysfunction)की समस्या बड़ जाती है. यह तथ्य रोबर्ट वुड जोनसन मेडिकल स्कूल  की रूटजर्स यूनिवर्सिटी में रिसर्च किया गया है.और जो लोग मेडिटेशन करते है वह रोमांस को सबसे ज्यादा एन्जोय करते है.
जानिए रोमांस की 8 चौंका देने वाली साइंटिफिक बाते
  • 2/6
यूनिवर्सिटी ओफ  टोरोंटो के अनुसार अगर आप अपने रोमांस से अपनी पत्नी को खुश रखना चाहते है तो सेक्स के बाद उन्हे अपने
गले से लगा के सोना ना भूले .इससे स्त्रयों को आपके प्यार का एहसास ज्यादा होता है.

जानिए रोमांस की 8 चौंका देने वाली साइंटिफिक बाते
  • 3/6
हांलाकि रोमांस करना उतना साफ काम नही है , खासकर की जब मन ना हो पर ये एक्टिविटी आपको तब सबसे ज्यादा अच्छी लगेगी जब कामोत्तेजना (sexual arousal) को बड़ा दिया जाए. उसके बाद आप रोमांस को एन्जोय करने लगेंगे.

Advertisement
जानिए रोमांस की 8 चौंका देने वाली साइंटिफिक बाते
  • 4/6
यह लोग निम्फमैनीऐक ( nymphomaniacs) नामक बीमारी का शिकार नही है , यह वो आम लोग है जिनमें रोमांस करने की
उत्तेजना ज्यादा होती है. यूनिवर्सिटी ओफ केलिफेर्निया के रिसर्च से यह साबित हुआ है कि एक आदमी जब नए अन्य लोगों के साथ योन संबंध बनाता है तो उसकी रोमांस करने की इच्छा उतनी ही बड़ जती है.
जानिए रोमांस की 8 चौंका देने वाली साइंटिफिक बाते
  • 5/6
यह लोग निम्फमैनीऐक ( nymphomaniacs) नामक बीमारी का शिकार नही है , यह वो आम लोग है जिनमें रोमांस करने की
उत्तेजना ज्यादा होती है. यूनिवर्सिटी ओफ केलिफेर्निया के रिसर्च से यह साबित हुआ है कि एक आदमी जब नए अन्य लोगों के साथ योन संबंध बनाता है तो उसकी रोमांस करने की इच्छा उतनी ही बड़ जती है.
जानिए रोमांस की 8 चौंका देने वाली साइंटिफिक बाते
  • 6/6
आप बिना वर्कआउट के भी अधिकतम कैलरी कम कर सकते है, बस जरुरत है थोड़ा रोमांटिक होने की और अपने पर्टनर के साथ रोमांस करने की. यह जानके आपको हैरानी होगी की सेक्स करके एक पुरुष 1 मिनट में लगभग 4.2 कैलरी और एक स्त्री 3.1 कैलरी बर्न कर सकती है.

याद रहे अगर आप रोमांस का मतलब सिर्फ कामासूत्र समझ रहे है तो यह गलत है , यह वो तीन प्यार भरे शब्दों का एहसास है जो सेक्स से ही नही बल्कि प्यार महसूस करने से आता है.आप रोमांस को सिर्फ थकान कम करना ना समझे और कुछ बॅालीवुड की फिल्में देख अपना रोमांस एक्साईटिंग बनाए .
Advertisement
Advertisement