अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. योग न सिर्फ आपके शरीर को ऊर्जावान बनाने में मददगार है, बल्कि इससे कई तरह की बीमारियां भी दूर रहती हैं. कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी और इसके कारण हुए लॉकडाउन के चलते योग का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉकडाउन में ज्यादातर लोगों का फिजिकल वर्कआउट जीरो हो चुका है. इस स्थिति में योग करने से आपको इसके ज्यादा फायदे मिलेंगे.