scorecardresearch
 

हम सभी से जुड़ी वो 5 बातें, जो मां कभी नहीं कहती...

मां-बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है. कहते हैं ना, मां के रहते बच्चे पर कोइ आंच नहीं आ सकती. जानिए इस रिश्ते से जुड़ी कुछ खास बातें...

Advertisement
X
मां जैसा प्‍यार कोई नहीं कर सकता
मां जैसा प्‍यार कोई नहीं कर सकता

मां-बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता है. मां है तो बच्चे पर कोई आंच नहीं आ सकती. मां, बच्चे से किस कदर जुड़ी होती है इसका एहसास एक मां ही कर सकती है.

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि वो ऐसी बातें, जो शायद आपकी मां ने आपसे कभी ना कहीं हों, पर इन्हें केवल वो ही जानती है.

गर्मी में रहना चाहते हैं फ्रेश तो सीढ़ियां चढ़ने की आदत डालें

तुम्हारी खुशी...
तुम्हें शायद पता ना हो पर तुम्हें खुश देखने की सबसे ज्यादा चाहत मां को होती है. तुम्‍हारी हर सफलता उसकी अपनी कामयाबी है. तुमने जो पाया है वो तुमने नहीं उसने हासिल किया है. शायद तुम्हें याद ना हो, पर तुम्हारे चेहरे की मुस्कान उसकी हर थकावट को दूर कर देती है.

सफलता के मायने...
जब बच्चा पैदा होता है तो हर मां की चाहत उसे सफल इंसान बनते देखने की होती है. और जब तुम्हें पहली सफलता मिलती है, तो वह उसके जीवन का अहम पड़ाव बन जाती है. उसकी मेहनत का पहला फल.

Advertisement

जब तुम रोते हो...
जब एक बच्चा रोता है तो मां का दिल क्या महसूस करता है, ये वो ही जानती है. इस दुख का वो खुद में समेटते हुए तुम्हारे आंसू पोंछती है. वो हर हाल में तुम्हें दुख या तकलीफ देने वाली चीज को दूर कर देना चाहती है. ध्यान देना, जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में मां का साथ तुम्हें हमेशा मिलता है.

...तो इसलिए आती है ऑफिस में लंच के बाद नींद

मां जैसा कोई नहीं
ये बात अक्सर जिंदगी में काफी बाद में समझ आती है. जब हम कई रिश्तों को देखते-परखते हैं तो पता चलता है कि उन जैसा कोई नहीं. जैसी बातें, बर्ताव आप उनके साथ करते हैं वैसा किसी और के साथ नहीं कर सकते. जितना प्यार, केयर वो तुम्हारी करती हैं उतना कोई और नहीं कर सकता.

जब तुमने मां का दिल दुखाया...
ऐसा हर किसी के साथ होता है. चाहे-अनचाहे हम सभी, मां का दिल दुखाते ही हैं. पर मां तो मां है. वो तुम्हानरी बातों को बचपना समझकर माफ कर ही देती है. शायद तुम्हारी उन गलतियों के लिए भी, जिन्हें तुम दुनिया में और किसी के साथ करते तो माफी ना मिलती.

Advertisement
Advertisement