चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है. कोरोना का ये दूसरा प्रकोप बीजिंग के सीफूड और मीट मार्केट से फैलना शुरू हुआ है. यहां के अधिकारियों का कहना है कि ये वायरस बीजिंग के होलसेल फूड मार्केट से फैल रहा है. ये जगह बहुत नमी और कम तापमान वाली है, जिसकी वजह से यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है.