scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!

ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 1/12
आपने लोगों को अक्सर ये कहता सुना होगा कि ये बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखती है. पर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जोलीन डियाज को देखकर लोगों को ये कहना पड़ता है कि ये तो बिल्कुल अपनी बेटी की तरह दिखती है. जोलीन और उसकी बेटी मिलानी पार्क की उम्र में 24 साल का फासला है लेकिन इन्हें साथ में देखकर किसी को भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल होगा.


फोटो- इंस्टाग्राम
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 2/12
जोलीन और मिलानी को साथ देखकर अक्सर लोग उन्हें बहनें कहते हैं. 43 साल की जोलीन का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि मिलानी को ये बातें बुरी लगती होंगी. वहीं 19 साल की मिलानी का कहना है कि उन्हें ये बातें सुनने की अब आदत हो चुकी है कि मेरी मां मेरी बहन जैसी लगती हैं.


फोटो- इंस्टाग्राम
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 3/12
कैलिफोर्निया की रहने वाली ये मां-बेटी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. डियाज को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन वह एक मां होने की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रही हैं.


फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 4/12
डियाज एक स्कूल टीचर हैं. डियाज का कहना है कि वो अपनी बेटी के साथ कभी भी क्लब या पार्टी करने नहीं जाती हैं और ना ही कभी जाएंगी. इसके बजाय डियाज घर पर रह कर हॉट सूप या चाय पीना और अच्छी मूवीज देखना पसंद करती हैं.


फोटो- इंस्टाग्राम
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 5/12
डियाज एक सिंगल मदर हैं. 13 साल पहले उनका अपने पति से तलाक हो गया था हालांकि दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं. डियाज ने अपनी फिटनेस और हमेशा यंग दिखने का भी राज बताया है.


फोटो- इंस्टाग्राम
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 6/12
डियाज ने बताया, 'मैं हमेशा हेल्दी और एक्टिव लाइफस्टाइल जीती हूं, एल्कोहल बहुत कम पीती हूं, अपने शरीर को आराम देती हूं. बैलेंस्ड और हेल्दी डाइट लेती हूं.'



फोटो- इंस्टाग्राम
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 7/12
इंस्टाग्राम पर डियाज के 22,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उनसे यही सवाल करते हैं कि आखिर वो इतनी यंग कैसे लगती हैं.


फोटो- इंस्टाग्राम
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 8/12
डियाज की प्रोफाइल पर एक फैन ने लिखा है कि आप आधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे हॉट मॉम हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आप और आपकी बेटी दोनों बहनें लगती हैं.



फोटो- इंस्टाग्राम
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 9/12
फिटनेस के साथ-साथ डियाज अपनी स्किन का भी पूरा ध्यान देती हैं. डियाज हर दिन सुबह उठकर और सोने से पहले अपना फेस जरूर वॉश करती हैं.


फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 10/12
डियाज का कहना है कि ऐसा वो 12 साल की उम्र से कर रहीं हैं. डियाज ने बताया कि वो बचपन में छिपकर अपनी मां के स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेती थीं.


फोटो- इंस्टाग्राम
ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 11/12
डियाज हर दिन सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं, चाहे कोई भी मौसम हो. डियाज का कहना है, अच्छी स्किन से मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ता है भले ही मैं अच्छी ना दिख रही हूं.'


फोटो- इंस्टाग्राम

ये है दुनिया की सुपर फिट मॉम? मां-बेटी की तस्वीरें देख चकराए लोग!
  • 12/12
डियाज अपनी बेटी का रुटीन भी वैसा ही रखती हैं जैसा उनका खुद का है. स्किन केयर और फिटनेस के मामले में मिलानी 12 साल की उम्र से ही मां के नक्शे कदम पर चल रहीं हैं.


फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement