युवक ने विज्ञापन में विस्तार से बताया है कि उसकी होने वाली दुल्हन कैसी होनी चाहिए. ये विज्ञापन 31 साल के अभिनव कुमार नाम के शख्स ने दिया है. विज्ञापन में लिखा है कि उन्हें ब्राह्मण, गोरी, सुंदर, वफादार, भरोसेमंद, देखभाल करने वाली, अमीर, पावरफुल और वर्किंग दुल्हन चाहिए.