scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' ने रखा बेटी का ये संस्कृत नाम, अर्थ है बेहद खास!

Sonarika Bhadoria
  • 1/8

टेलीविजन सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में ‘पार्वती’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस  सोनारिका भदौरिया ने 5 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया था. इस गुड न्यूज को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया था और अब उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. 
 

(Photo: Instagram@bsonarika)

sonarika
  • 2/8

सोनारिका भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली झलक दिखाई है और उसका नाम भी रिवील कर दिया है. हालांकि इन फोटोज में उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है, क्योंकि उन्होंने उसे इमोजी से कवर किया है.


(Photo: Instagram@bsonarika)

sonarika wedding
  • 3/8

सोनारिका ने फरवरी 2024 में अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन विकास पराशर से शादी की थी और 5 दिसंबर को उन्होंने अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया. एक्ट्रेस ने बेटी को बहुत सुंदर नाम दिया है, जिसका अर्थ भी उतना ही खूबसूरत है.
 

(Photo: Instagram@bsonarika)
 

Advertisement
sonarika baby
  • 4/8

सोनारिका ने बेटी के नामकरण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनके पति विकास पराशर ने बेटी को गोद में पकड़ा हुआ है और वो उनके साइड में बैठी हैं. सोनारिका ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है और उनके पति व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने दिख रहे हैं. 

(Photo: Instagram@bsonarika)

bsonarika
  • 5/8

सोनारिका ने जो पहली फोटो शेयर की है, वो उनकी बेटी के नामकरण की है. इस फोटो में विकास और सोनारिका दोनों अपनी नन्ही परी को बड़े प्यार से निहारते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को बेबी पिंक कलर की फ्रॉक पहना रखी है, जिसमें वो किसी डॉल से कम नहीं लग रही है. 

(Photo: Instagram@bsonarika)

sonarika baby girl name
  • 6/8

सोनारिका और विकास ने बेटी के नामकरण की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में बेटी के नाम भी रिवील किया है. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के कैप्शन में लिखा,  'विरिका पाराशर'. एक्ट्रेस ने बेटी का नाम विरिका रखा है, जो एक संस्कृत नाम है और इसका मतलब भी  बेहद शानदार है. 

(Photo: Instagram@bsonarika)

virika
  • 7/8

विरिका एक संस्कृत प्रेरित नाम है, जो 'वीर' शब्द से लिया गया है. इस नाम का अर्थ बहादुर, वीर और साहसी होता है. विरिका साहस और शक्ति का प्रतीक है और एक्ट्रेस ने भी इंस्टाग्राम पर कैप्शन में विरिका के नाम का मतलब बताते हुए लिखा, 'बहादुर और शालीन, मजबूत फिर भी कोमल.'  सोनारिका के बेटी के नाम को फैंस भी सोशल मीडिया पर बहुत पसंद कर रहे है और पोस्ट पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

(Photo: Instagram@bsonarika)
 

sonarika
  • 8/8

सोनारिका ने भले ही शादी के बाद से टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है, लेकिन हमेशा वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. सोनारिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी कई फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर की है. सोनारिका को घर-घर में मोहित रैना स्टारर 'देवों के देव महादेव' शो से रातोंरात पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसमें उन्होंने माता पार्वती का रोल प्ले किया था. उसके बाद वो कई शोज में नजर आई थीं, लेकिन विकास से शादी के बाद से वो छोटे पर्दे से दूर हैं. 

(Photo: Instagram@bsonarika) 

Advertisement
Advertisement