scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

Diwali 2025: हर कोई करेगा तारीफ, अगर दिवाली पर पहनकर निकलेंगी ये ट्रेंडी ड्रेसेस

Diwali looks for females (Photo: AI generated)
  • 1/7

Diwali 2025: दिवाली के त्योहार में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसे लेकर लोगों के घरों में सफाई से लेकर खरीददारी का काम जोरों पर हैं. ज्यादातर लोग इस त्योहार पर अपने लिए नए कपड़े खरीदते हैं और खूब सज-धज कर इसे सेलिब्रेट करते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों में भी इस दिन पर नए-नए कपड़े पहनने और तैयार होने की एक्साइटमेंट होती है. लेकिन कई बार घर की महिलाएं कामकाज की वजह से पीछे रह जाती हैं और खुद के लिए कोई तैयारी नहीं कर पाती हैं. ऐसे में अगर आप भी अभी तक यह डिसाइड नहीं कर पा रही हैं कि आपको दिवाली की पूजा और दिवाली पार्टी के लिए क्या पहनना है तो आपकी ये उलझन हम दूर कर रहे हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ड्रेस आइडिया बता रहे हैं जो आपको इस त्योहार हर किसी की तारीफ हासिल करने के लिए मजबूर कर देंगे.

Diwali 2025 trendy dress ideas for womens (Photo: AI generated)
  • 2/7

पिछले कुछ समय से शादी और त्योहारों के मौके पर ट्रैडिशनल और एम्ब्रॉयडरी वाले स्कर्ट-टॉप का काफी ट्रेंड चल रहा है. ये ड्रेस आपको ट्रैडिशनल के साथ मॉर्डन टच देती है. साथ ही आपको लहंगे की तुलना में कन्फर्टेबल भी महसूस कराती है. 

Diwali 2025 trendy dress ideas for womens (Photo: AI generated)
  • 3/7

दिवाली पर कंफर्टेबल फैन्सी ड्रेस के लिए आप शरारा सेट को चुन सकती हैं क्योंकि यह परंपरा और स्टाइल दोनों का बेहतरीन मिश्रण है जो त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट है. आप इसे पूजा, ऑफिस पार्टी या फैमिली फंक्शन में पहन सकती है.

Advertisement
Diwali 2025 trendy dress ideas for womens (Photo: AI generated)
  • 4/7

अगर आप मार्केट में आने वाली ट्रेंडी ड्रेसेस पर नजर रखती हैं तो आपकी कोटी वाले लॉन्ग स्कर्ट-टॉप पर जरूर नजर पड़ी होगी. आजकल इस तरह की ड्रेसेस की बाजार में बहुत डिमांड है और इसके ऑप्शन्स भी बहुत हैं. आप अपने लिए इस त्योहार पर ये ड्रेस खरीद सकती हैं जिसे किसी भी शादी या पार्टी में कैरी किया जा सकता है.

Diwali 2025 trendy dress ideas for womens (Photo: AI generated)
  • 5/7

इस समय लाइट वेट साड़ियों जो जॉर्जट या शिफॉन के कपड़े की होती हैं, उनका भी काफी ट्रेंड चल रहा है. ये आपको खासतौर पर दिवाली पार्टी के लिए काफी अट्रैक्टिव लुक देंगी. इन साड़ियों को आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहनकर ट्रैडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक पा सकती हैं.

Diwali 2025 trendy dress ideas for womens (Photo: AI generated)
  • 6/7

इसके अलावा अगर आपको दिवाली की पार्टी पर जाना है और उसके लिए आपको इंडो-वेस्टर्न लुक चाहिए तो सबसे अच्छा तरीका ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना है.  मार्केट में कई तरह के स्टिच्ड और अनस्टिच्ड ब्लाउज की डिजाइन्स मौजूद हैं, आप उन्हें अपनी ड्रेस से मैच कीजिए और आपकी ट्रेंडी ड्रेस तैयार है.

Diwali 2025 trendy dress ideas for womens (Photo: AI generated)
  • 7/7

इसके अलावा दिवाली के त्योहार और पार्टी पर आप पूरी तरह पारंपरिक दिखने के लिए सुंदर साड़ियां या लहंगा सेट पहन सकती हैं. ये आपको दिखने में बेहद सुंदर और स्टाइलिश लुक देंगे. आप चाहें तो सेमी स्टिच्ड लहंगे को भी चुन सकती हैं जो आपको ट्रैडिशनल के साथ ट्रेंडी लुक भी देता है. 

Advertisement
Advertisement