scorecardresearch
 

Latest Viral Jokes: टीचर ने पूछा- गंगा कहां से निकलती और कहां मिलती है? जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

Most Viral Jokes: हंसने-मुस्कुराने से इंसान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं और अगर मन प्रसन्न रहता है तो दिन अच्छा बीतता है और चेहरे पर खुशी रहती है. इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में इंसान के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. अगर हमेशा चिंतित रहेंगे तो मानसिक तनाव से होने वाली बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए हम सभी को हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए जिससे मानसिक तनाव कम हो और उससे होने वाली बीमारियों से बचा जा सके. इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Advertisement
X
Latest Funny Jokes
Latest Funny Jokes

Latest Viral Funny Jokes: हंसना इंसान के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हेल्थ एक्सपर्ट और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इंसान को कम-से-कम दिन में एक बार तो जरूर हंसना चाहिए. हम लेकर आए हैं ऐसे जोक्स जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.

भूगोल की खूबसूरत टीचर ने सुमित से पूछा...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
सुमित -घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है.

> खचाखच भरी मुंबई लोकल में एक खूबसूरत भाजी वाली महिला सफर कर रही थी...
अचानक किसी ने जंजीर खींच दी...
पास में खड़े...कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया...
भाजी वाली-आराम से खड़े हो जाओ!
लड़का- सॉरी...
कुछ देर बाद...किसी ने फिर जंजीर खींच दी...
भाजी वाली- काय करतो तुमी....
कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं...

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि
डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था.
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!!

Advertisement

सुहागरात को पत्नी का घूंघट उठाकर रमेश रोमांटिक अंदाज में बोला...रमेश -हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
रमेश की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का...
रमेश बेहोश

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)

 

Advertisement
Advertisement