scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

टीचर ने पूछा- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है? जवाब देते ही टीटू को पड़ा थप्पड़!

Funny Jokes and Chutkule in Hindi
  • 1/8

हंसने-मुस्कुराने से मांइड और मूड दोनों ही फ्रेश रहते हैं. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं. आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार वायरल चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.

Viral memes
  • 2/8

> बीवी ने नया सिम खरीदा और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी.
वह किचन में गई और पति को फोन किया.
बीवी- हैलो डार्लिंग.
पति (धीरे से बोलते हुए)- तुम बाद में फोन करना, 
अभी चुड़ैल किचन में है.

Jokes
  • 3/8

> टीटू सड़क पर जा रहा था,
तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई.
रूमाल से सिर साफ करते हुए टीटू बोला-  भगवान का लाख लाख शुक्र है,
कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया.

Advertisement
Majedar chutkule
  • 4/8

> टिल्लू ने पिल्लू को थप्पड़ मार दिया...
पिल्लू- ये तूने मजाक में मारा या सच में मारा?
पिल्लू- सच में मारा।
टिल्लू तो ठीक है, मुझे मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

Hindi jokes
  • 5/8

> भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है. 
टीटू को पड़े जोर के थप्पड़!
 

Funny jokes
  • 6/8

> सुहागरात को पत्नी का घूंघट उठाकर मौंटी रोमांटिक अंदाज में बोला...रमेश -हमैं तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
मौंटी की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का...
मौंटी बेहोश.

Funny joke
  • 7/8

> खचाखच भरी मुंबई लोकल में एक खूबसूरत महिला सफर कर रही थी.
अचानक किसी ने जंजीर खींच दी.
पास में खड़े...कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया.
महिला- आराम से खड़े हो जाओ!
लड़का- सॉरी.
कुछ देर बाद...किसी ने फिर जंजीर खींच दी.
महिला- काय करतो तुमी.
कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं.

Memes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement