जीवन में हंसने मुस्कुराने से हेल्थ तो सही रहती ही है, साथ ही आप सबके पसंदीदा भी बनते हैं. खुश रहने से मानसिक बीमारियां एवं तनाव दूर होता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रोहन- यार...पुराने जमाने में जब टेलीफोन सेवा नहीं थी, तब लोग एक दूसरे को कैसे मिस कॉल देते थे...
सोहन- यार... तब तो हिचकी को ही मिस कॉल माना जाता था.
> मंटू- पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया गया है.
पिता - क्या हुआ?
मंटू - गणित के मास्टर ने पूछा 5x8 कितने? मैंने बोला- 40
पिता - तो?
मंटू- तब उसने पूछा 8x5 कितने?
पिता - तो पागल इसमें अंतर क्या है?
मंटू- बिलकुल, मैंने भी ऐसे ही कहा.
फिर क्या पापा ने मंटू के लगाए दो चार
> एक डॉक्टर का पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब जम के शराब पिता था...
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझते हुए कहा...
डॉक्टर- शराब का नशा आहिस्ता-आहिस्ता इंसान को मार देता है...
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया : तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.
> टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ?
रोहन- चाइना में...
टीचर- वह कैसे?
रोहन- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं. ना गारंटी...ना वारंटी.
जवाब सुनते ही टीचर की बोलती हो गई बंद!
> बारिश के मौसम में प्रेमी जोड़े- कितना रोमांटिक मौसम हो रहा है आज.
सिंगल लोग- क्या यार हर जगह पानी-पानी है, सब कीचड़-कीचड़ हो गया है, बर्बाद!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)