लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
लड़की – हम कहां जा रहे हैं
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे
लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
लड़की – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी.
और आंख लग गई थी.
एक ज़माना था
जब मोबाइल गिरता था,
तो बैटरी बाहर आ
जाती थी!
अब मोबाइल गिरता है,
तो कलेजा, फेफड़े, लिवर
किडनी सब बाहर
आ जातें हैं।
बच्चा : नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहां से आता है ?
पापा: बेटा नदी से ….
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है.
और भागता हुआ घर आकर मां को
कहता है...मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे
छेदी लाल : जल्दी से एक गिलास जूस
दो, लड़ाई होने वाली है.
एक गिलास जूस पीने के बाद…
छेदी लाल : एक गिलास और जूस
दो, लड़ाई होने वाली है.
जूसवाला : लड़ाई कब होगी ? ? ?
छेदी लाल : जब तुम पैसे मांगोगे
एक बूढ़ी अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया।
बूढ़ी अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोलीं - 400 खुले हैं?
भिखारी - हां , हैं मां जी
बूढ़ी अम्मा - तो उससे कुछ लेकर खा लेना
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)