scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

क्या आपका और आपकी बीवी का खून एक ही है? पति का जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी

social media jokes
  • 1/7

जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी.

hansi mazzak jokes
  • 2/7

मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हूं मां.
मां- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़.

trending jokes
  • 3/7

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए.
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया.
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गया और सारी कमाई चली गयी.

Advertisement
Comedy in hindi
  • 4/7

टीचर- मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
पप्पू- पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.

Chutkule
  • 5/7

लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो.
लड़का- 19000 हजार महीना.
लड़की का बाप- 15000 मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं.
लड़का- वो मिलाकर ही बोल रहा हूं अंकल.

Jokes of the Day
  • 6/7

पत्नी- हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा.
पति- अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है.

Viral memes
  • 7/7

डॉक्टर ने आदमी से पूछा- क्या आपका और आपकी बीवी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा- क्यों नही जरूर होगा पचास
साल से मेरा ही खून जो पी रही है.

Advertisement
Advertisement