डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था,
डॉक्टर- तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको
तभी से खिसक गया है.
डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ
राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत
दर्द हो रहा है
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां-हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना
चिंटू एक बार डबल डेकर वाली बस में चढ़ गया
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया,
चिंटू थोड़ी देर में भागता हुआ वापस आया और
बोला- भाई मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है
टीटू - मैं सुबह जल्दी उठकर रोज घूमने आता हूं
दोस्त-पर मैं तो सुबह उठकर कभी घूमने नहीं जाता
टीटू- अच्छा क्यों?
दोस्त- जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करुं
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)